Sankalp Quotes In Hindi

जो अपने लिए नियम नहीं बनाता,
उसे दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है !!
सब संभव होता है यदि इच्छा निच्शय में ढलती है,
फुल अगर संकल्प करे तो कांटो से राह निकलती है !!
हंमेशा ध्यान में रखिये की
आपका सफल होने का संकल्प
किसी और संकल्प से महत्वपूर्ण है !!
मनुष्य में शक्ति की
कमी नहीं होती,
संकल्प की कमी होती है !!
कुछ कर गुजरने के लिए
मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुट जायेंगे,
संकल्प का धन चाहिए !!

Ads go here

Comments