Miya Biwi Jokes

पति (पत्नी से)- विद्वानों ने कहा है कि मूर्खो की बीवी बहुत सुंदर होती है।पत्नी (पति से)- आपके पास तो हमारी तारीफ करने के सिवा कोई काम ही नही है।
पत्नी (पति से )- मेरी सालगिरह पर आप चेन गिफ्ट करना।पति- जरूर दूंगा, बताओ साइकिल की दूं या मोटर साइकिल की..
पत्नी (पति से)- सुनो जी आपको मुझमें क्या अच्छा लगता है, मेरी समझदारी या मेरी खूबसूरती?पति (पत्नी से)- मुझे तो तुम्हारी मजाक करने की आदत ही बड़ी प्यारी लगती है।
पत्नी (पति से)- मैंने गधों पर रिसर्च की है, वो अपनी गधी के अलावा दूसरी गधी को देखता भी नही।पति (पत्नी से)- इसीलिए तो वो गधा है।
पत्नी (पति से)- सुनो जी आपको मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है मेरी ब्यूटी या मेरी अक्लमंदी।पति (पत्नी से)- मुझे तो ये तेरे मजाक करने की आदत सबसे अच्छी लगती है।
पत्नी (पति से)- कॉलेज के बारे में तुम्हारा कोई कटु अनुभव है?पति (पत्नी से)- हां, तुम्हारी और मेरी पहली मुलाकात कॉलेज में ही तो हुई थी।
एक झगड़ालू पत्नी पति पर बरस रही थी और वह बेचारा मुंह लटकाये खड़ा हुआ था।पत्नी बोल रही थी कायर कहीं के, तुम आदमी हो की चूहे?पति गिड़गिड़ाया- श्रीमति जी, मैं आपका पति ही हूं अगर चूहा होता तो तुम थर-थर कांप रही होती।
पत्नी (पति से)- तुम्हें कुछ याद भी रहता है? जानते हो आज हमारी शादी की सालगिरह है।पति (पत्नी से)- ओह, मैं सचमुच भूल गया था। आओ, दो मिनट का मौन धारण करें।
पत्नी (पति से)- सुनो जी, अगर तुम्हारे इसी रफ्तार से सिर के बाल झड़ते रहे तो एक दिन मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी। मुझे गंजे लोग बिलकुल पसंद नही है।पति (चौंककर)- अरे! मैं भी कितना बेवकूफ हूं, कुछ अच्छा मांगने के बजाए भगवान से हमेशा कहता रहा कि मेरे बाल सही सलामत रहे।
पति ने पत्नी से कहा कि आज मैं सभापति बनूंगा।पत्नी बेलन दिखाते हुए बोली आप मेरे पति हो किसी दूसरे के नही बन सकते।
एक दंपत्ति अपनी शादी की चालीसवीं वर्षगांठ मना रहे थे। संयोग से उस दिन पत्नी का साठवां जन्मदिन भी था। उस रात उनके घर में एक परी प्रकट हुई। उसने उन दोनों से कहा कि वे दोनों इतने लम्बे समय से बड़े प्यार से रह रहे हैं जिससे वह बहुत खुश है। परी ने कहा कि वे उससे एक-एक वरदान मांग सकते हैं।पत्नी, जो कि अपने पति से बेइंतहा प्यार करती थी, ने परी से कहा कि वह अपने पति के साथ दुनिया की सारी मनोरम जगहों की सैर करना चाहती है, पर उसके पास इतने पैसे नहीं है। परी ने अपनी छड़ी घुमाई और पत्नी के हाथ में हवाई जहाज के टिकटों से भरा लिफाफा आ गया।अब मांगने की बारी पति की थी।उसने एक मिनट सोचा फिर बोला- ईमानदारी से कहूं, तो मैं अपने लिए अपने से 30 साल छोटी पत्नी चाहता हूं।परी ने अपनी छड़ी घुमाई और....।पति महोदय तुरंत 90 साल के हो गये।
एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर लाते ही थप्पड़ लगा दिया।पत्नी (घबराकर पति से)- मैंने क्या किया?पति (पत्नी से)- तुम्हें ये बताने के लिए कि जब वजह होगी तब क्या होगा।
पति (पत्नी से)- अगर देश की सरकार मेरे हाथ में आ जाए तो सब बदल दूंगा।पत्नी (पति से)- तुम पहले अपना पजामा बदल लो सुबह से उल्टा पहना हुआ है।
पत्नी (पति से)- कल रात तुम नींद में मुझे गालियां दे रहे थे।पति (पत्नी से)- तुम्हें गलतफहमी हुई है।पत्नी- कैसी गलतफहमी?पति- यही की मैं सोया हुआ था.....।
पति (पत्नी से)- हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे ए जाने तमन्ना खुदा कसम अगली बार खाने में बाल आया तो सजनी से गजनी बना दूंगा।
पत्नी (पति से)- उठो.. रात के 2 बज गये।पति (पत्नी से)- इतनी रात को क्यों उठाया।पत्नी- आप आज नींद की गोली खाना भूल गए थे।
पति (पत्नी)- अगर मेरे हाथ में सरकार हो तो मैं देश की तकदीर बदल दूंगा।पत्नी (पति)- तुम पहले अपना पजामा तो बदल लो सुबह से उल्टा पहन रखा है।
पत्नी (पति से)- तुमने अपने दोस्तो से झूठ क्यों बोला कि मुझे बहुत अच्छा खाना बनाने आता है।पति- अब तुमसे शादी करने की कोई तो वजह बतानी थी।
पागलखाने का डॉक्टर अपनी पत्नी को कहता है- पागलों के साथ रह-रहकर मैं आधा पागल तो हो ही गया हूं।पत्नी- कभी कोई काम पूरा भी कर लिया करो।
पत्नी (पति से)- आप बहुत मोटे हो गये हो।पति (पत्नी से)- तुम भी तो कितनी मोटी हो गयी हो।पत्नी- मैं तो मां बनने वाली हूं।पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं।
पत्नी (पति से)- आज मेरा नॉनवेज खाने का मन हो रहा है।पति (पत्नी से)- मैं अभी बाजार से तुम्हारे लिए मछली लेकर आता हूं।पत्नी- रहने दो उसमें कांटे होते हैं।पति- कोई बात नहीं तुम चप्पल पहनकर खा लेना।
रजनी (राजन से)- तुम्हें मेरी कौन सी बात सबसे अच्छी लगती है, मेरी खूबसूरती या मेरी समझदारी।राजन- मुझे तुम्हारी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।
पति (पत्नी से)- मेरा फोन आये तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।अचानक फोन की घंटी बजी..पत्नी ने फोन उठाकर कहा- वो अभी घर पर हैं।पत्नी के फोन रखते ही पति खीजते हुए बोला- तुम्हें मैंने मना किया था फिर भी क्यों बताया कि मैं घर पर हूं?पत्नी- आपने अपने फोन के लिए मना किया था, वह फोन तो मेरे लिए आया था।
पति ने पत्नी से कहा- मेरा फोन आये तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।अचानक फोन की घंटी बजी..पत्नी ने फोन उठाकर कहा- वो अभी घर पर हैं। पत्नी के फोन रखते ही पति खीजते हुए बोला- तुमसे मना किया था फिर भी क्यों बताया कि मैं घर पर हूं?पत्नी बोली- आपने अपने फोन के लिए मना किया था, वह फोन तो मेरे लिए आया था।
एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी हो रही थी..पत्नी- उठो जी घर में चोरी हो रही है।पुलिस इंस्पेक्टर- मुझे सोने दे, मैं इस टाइम डयूटी पर नही हूं!
एक नवविवाहिता पत्नी (पति से)- तुमने अपने दोस्तों से यह क्यों कहा कि मुझे बहुत अच्छा खाना बनाना आता है।पति- अब तुमसे शादी करने की कोई वजह तो मुझे बतानी ही थी।
पति (पत्नी से)- तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है!पत्नी (पति से)- वो क्या?पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गयी!
पत्नी (पति से) - आप यहां पर क्यों खड़े हुए हो?पति (पत्नी से)- मैं शेर का शिकार करने जा रहा हूं।पत्नी- तो जाओ न खड़े क्यों हो?पति- कैसे जाऊं बाहर कुत्ता खड़ा हुआ है।
पत्नी (पति से)- मुझे भिखारियों से नफरत है!पति (पत्नी से)- क्यों??पत्नी - कल मैंने एक भिखारी को खाना दिया था, आज उस भिखारी ने मुझे एक किताब उपहार में दी है खाना कैसे बनाए
पत्नी (पति से)- आप मुझे मेरा नाम लेकर मत पुकारा करें, इससे बच्चे भी मेरा नाम लेकर पुकारते हैं।पति (गुस्से से)- तो क्या मैं भी तुम्हें बच्चों की तरह मम्मी कहकर पुकारू?
पति- इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं! हे प्रभु मुझे उठा ले।पत्नी - नही भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।पति- हे प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी वापिस लेता हूं, तू इसकी ही सुन ले।
पत्नी (पति से)- चलो ना आज बाहर चलते हैं, कार मैं चलाऊंगी।पति- मतलब जाएंगे कार में और आएंगे अखबार में..
पत्नी (पति से)- रात को आप शराब पीकर गटर में गिर गए थे।पति (पत्नी से)- क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम 4 दोस्त....1 बोतल, और वो तीनों कम्बख्त पीते नही।
पति (पत्नी से)- तुम हमेशा हमसे लड़ाई क्यों करती हो, जब देखो तब नोंक-झोंक करती रहती हो ऐसा क्यों?पत्नी (पति से)- हमारी मुलाकात ही वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई थी । तो उसे कायम रखना ही था।
पति पत्नी में लड़ाई हुई। पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।पत्नी (गुस्से में बोली) - सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसा भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ
पति (पत्नी से)- सम्मोहन का अर्थ क्या होता है?पत्नी (पति से)- किसी आदमी को अपने प्रभाव से वशीभूत करके उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं।पति (हंसते हुए)- अरे नहीं, उसे तो शादी कहते हैं।
पत्नी (पति से)- मैंने आपकी जन्मदिन पर इतनी महंगी और खूबसूरत चीज खरीदी है जिसे देखते ही आप खुश हो जाओगे।पति (पत्नी से)- चलो तुम्हें मेरा ख्याल तो आया जरा दिखाना मुझे भी।पत्नी- ठीक है अभी आती हूं पहन कर।
पति और पत्नी मंदिर गए।पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?पत्नी (पति से)- आप और मैं सात जनम तक साथ रहे।पत्नी- और आपने क्या मांगा?पति- ये हमारा सातवां जनम हो।
पत्नी (पति से)- जब तुम तेजी से कार चलाते हुए टर्रि्नग लेते हो तो मुझे डर लगता है कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए।पति (पत्नी से)- बेवकूफ औरत, ऐसे मौकों पर तुम डरो मत मेरी तरह तुम भी चुपचाप आंखें बंद कर लिया करो।
पति (पत्नी से)- आज सुबह न जाने किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना भी नसीब न हुआ।पत्नी (पति से)- मेरी मानो तो बेडरूम में लगे आईने को हटा दो वरना रोज यही शिकायत रहेगी।
पत्नी (पति से)- तुम यहां क्यों इंतजार कर रहे हो?पति (पत्नी से)- शेर का शिकार करने जा रहा हूं डॉलिंग!पत्नी (पति से)- तो जाओ न खड़े क्यों हो!पति (पत्नी से)- कैसे जाऊ, बाहर कुत्ता जो खड़ा है!
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था।पत्नी (पति से)-तुम आदमी हो या चूहे?पति (पत्नी से)- अगर मैं चूहा होता तो भाग नहीं जाता!
पत्नी (पति से)- अगर मैं मर जांऊ तो क्या तुम्हें बहुत दुख होगा?पति (पत्नी से)- हां, दुख तो होगा ही।पत्नी (पति से)- क्या तुम कभी-कभी मेरी कब्र पा आया करोगे?पति (पत्नी से)-कभी-कभी क्यों रोज ही आया करूंगा। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के पास ही तो पड़ता है।
पति (पत्नी से)- तुमसे शादी करके एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है!पत्नी (पति से)-वह क्या?पति (पत्नी से)- मुझे मेरी गुनाहों की सजा जीते जी मिल गई!
पत्नी (पति से)- मैं तुम्हारी याद में 15 दिन में ही आधी हो गई हूं, मुझे लेने कब आ रहे हो?पति (पत्नी से)- पंद्रह दिन और रुक जाओ..।
पति (पत्नी से)- आज तुम्हें सब्जी दुगुनी बनानी चाहिए थी।पत्नी (पति से)- क्यों जी आज सब्जी इतनी अच्छी बनी है क्या?पति- नहीं तुमने जो सब्जी में नमक डाली है उसके हिसाब से बता रहा हूं।
पत्नी (पति से)- मैंने आज सपने में देखा की तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?पति (पत्नी से)- आज शाम को बताऊंगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला उसमे से एक किताब निकली। किताब का नाम था, सपनो का मतलब।
पति (पत्नी से)- चलो तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ।पत्नी (पति से)- कौन सा फायदा?पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गई
पत्नी (पति से)- ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से बात कर रही हूं और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो।पति (पत्नी से)- मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं बल्कि तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं।
पत्नी (पति से)- कल रात तुम मुझे नींद में गालियां दे रहे थे?पति (पत्नी से)- तुम्हारी गलतफहमी है।पत्नी- कैसी गलतफहमी?पति- यही कि मैं नींद में था।
बहू की विदाई के बाद घर आने पर सास ने कहा- बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना..शाम को पति के आने पर पत्नी बोली, मां भैया आ गये..
पति (पत्नी से)- इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं!पत्नी (पति से)- नही भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।पति- तो प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी वापिस लेता हूं, तू इसकी सुन ले।
पत्नी ने आधी रात को पति को जगाया, उठो-उठो घर में चोर घुसा है और बर्गर खा रहा है।पति ने कहा ठीक है अब बताओ किसे फोन लगाऊं? पुलिस को या एंबुलेंस को?
पत्नी (पति से)- किचन से.. अजी सुनते हो देखो मैं आज बहुत खूबसूरत लग रही हूं...पति (पत्नी से)- तुमने कैसे जाना?पत्नी- आज कल मेरी खूबसूरती देखकर रोटी भी जल रही है।
चमनलाल- मेरी पत्नी कल मर गयी, मैंने बहुत कोशिश की की मेरी आंख में आंसू आ जाये पर नही आये मुझे क्या करना चाहिए?मणिराम- कोई बात नही बस कल्पना कर लेते की वो वापस आ गयी है।
पति (पत्नी से)- चलो तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ।पत्नी (पति से)- कौन सा फायदा ?पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गई।
पत्नी (पति से)- आपने पिछले साल मेरी सालगिरह पर लोहे का बेड बनवा के दिया था, इस बार आपका क्या इरादा है?पति (पत्नी से)- इस साल इसमें करंट छोड़ने का इरादा है
राजेश (मोहन से)- अरे दोस्त, पत्नी को बेगम क्यों कहते है?मोहन (राजेश से)- दोस्त, शादी के बाद सारे गम पति को मिलते हैं और पत्नी बेगम हो जाती है।
पत्नी (पति से)- सुनो जी मेरे साथ तुम्हारे दस साल कैसे बीते?पति (पत्नी से)- एक सेकेंड की तरह।पत्नी- अगर मैं तुमसे 10000 रुपये मांगू तो कैसा लगेगा?पति- चवन्नी की तरह।पत्नी- जरा 10000 रुपये देना।पति- अभी देता हूं एक सेकेंड में।
प्रेमिका (प्रेमी से)- नारी को अबला कहना सरासर अपमान हैं।प्रेमी (प्रेमिका से)- तो ठीक है, यदि भविष्य में उसे बला कहा जाए तो तुम्हें कोई आपत्ति नही होनी चाहिए।
पति (पत्नी से)- सम्मोहन का अर्थ क्या हैं?पत्नी (पति से)- किसी आदमी को अपने प्रभाव से वशीभूत करके उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं।पति (हंसते हुए)- अरे नहीं! उसे तो शादी कहते हैं।
पति (पत्नी से)- प्रिय आज तुम्हारा जन्मदिन है। कहो तुम्हें कहा ले चलूं?पत्नी (पति से)- जहां मैं पहले कभी नहीं गई।पति- तो आओ फिर हम रसोई में चलते हैं।
लंबे समय तक प्रेम-प्रसंग चलाने के बाद बांके ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। कुछ दिनों बाद वे डिनर के लिए रेस्तरां गए। वहां पत्नी की आंखों में आंखें डालकर बांके बोला, तो आखिर हम एक हो ही गए।पत्नी भूखी थी और काफी देर से बांके की बकवास सुन रही थी। एक दम तुनककर बोली- वह तो सब ठीक है लेकिन खाने का ऑर्डर दो थालियों का देना।
पत्नी (पति से)- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीने के आराम के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाने के लिए कहा है, हम कहा जाएगें।पति (पत्नी से)- दूसरे डॉक्टर के पास।

Ads go here

Comments